Notice

 All students are informed to reach dept. on 10 Nov.2022 at 10:30 am

HoD

गिजु भाई जयन्ती

आज दिनांक 15नवम्बर 2019 को युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर के शिक्षक शिक्षा विभाग में बाल शिक्षा के गांधी श्री गिजुभाई बधेका जी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित  कर गिजुभाई को प्राचार्य डॉ0 डी0 एन0 मालपानी
विभागाध्यक्ष डॉ0 विशाल द्विवेदी
डॉ0 सत्यनाम डॉ0 मनोज मिश्र जी ने माल्यार्पण कर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।  इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए डॉ मनोज मिश्र जी गिजुभाई के बाल शिक्षा में योगदान पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में जो भूमिका राष्ट्रपिता गांधी की थी वही भूमिका गिजु भाई  की बाल शिक्षा के लिए थी। इसी क्रम में विभाग  एसोशिएट प्रोफेसर डॉ0सत्यनाम जी ने गिजु भाई के प्रमुख दर्शन को बताते हुए कहा कि शिक्षको में लोभ और पद लोलुपता नही होनी चाहिए । विद्यालय के प्राचार्य डॉ डी. एन . मालपानी जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गिजूभाई के योगदान को विस्मृत नही किया जा सकता उनका शिक्षा जगत में अतुलनीय योगदान है जो भावी शिक्षको को सदैव प्रेरित करता रहेंगा।  अंत में विभागाध्यक्ष डॉ0 विशाल द्विवेदी ने छात्रों को इन्द्रिय प्रशिक्षण के  माध्यम से स्व अनुशासन को अपनाने पर बल दिया एवं प्राचार्य एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर काफी  संख्या में छात्राध्यापक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन शोभित एवं मौसमी ने सफलतापूर्वक किया।

आवश्यक सूचना


          बी0एड0 प्रथम वर्ष सत्र 2019-21 में प्रवेश हेतु दिनांक 26/6/2019 को 10 बजे से 2 बजे के मध्य समस्त आवश्यक प्रपत्र के साथ उपस्तिथ हों।
विभागाध्यक्ष
   
सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनकी कक्षाएं दिनांक 1/7/2019 से प्रातः 10 बजे से 2:15 अपराह्न तक संचालित होंगी।
अतः सभी छात्र निर्धारित समय पर विभाग में उपस्तिथ हों।
विभागाध्यक्ष

    सभी छात्राध्यापकों को सूचित किया जाता है कि प्राचार्य के निर्देशानुसार दिनांक 15/8/2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे झंडारोहण का कार्यक्रम होगा।
अतः सभी छात्र निर्धारित समय पर झंडारोहण हेतु उपस्तिथ हों।
विभागाध्यक्ष


                    सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 5/9/2019 को शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्राध्यापकों को डॉ0 राधाकृष्णन के जीवन परिचय, शिक्षा दर्शन एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को गीत, कविता, भाषण आदि के माध्यम से प्रस्तुत करना है।
सभी छात्र प्रातः 10 बजे विभाग में उपस्तिथ होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
विभागाध्यक्ष


सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 12/9/2019 को डॉ0 नागेश कुमार संजय का उदबोधन होगा। सभी छात्र प्रातः 10 बजे उपस्तिथ होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
विभागाध्यक्ष


                 सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि दीपावली के उपलक्ष्य में  महाविद्यालय दिनांक 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2019 तक बन्द रहेगा। दिनांक 30 अक्टूबर को महाविद्यालय यथावत खुलेगा।
विभागाध्यक्ष

सभी छात्रों को सूचित किया गया जाता है कि दिनांक 31/10/2019 को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाना है सभी छात्र प्रातः 10 बजे विभाग में उपस्तिथ हो कर कार्यक्रम को सफल बनाये।
विभागाध्यक्ष


 सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 4 नवंबर से 6 नवंबर 2019 तक सूक्ष्म शिक्षण विषय पर एक त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन विभाग में 11 बजे से किया जाएगा। सभी छात्र संबंधित पुस्तकों एवं सहायक  सामग्री के साथ निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व 10 बजे उपस्तिथ हों।
विभागाध्यक्ष

प्रदेश सरकार के आदेशानुसार महाविद्यालय सोमवार, ११/११/२०१९ तक बंद रहेगा व १२/११/२०१९ को गुरू नानक जयंती पर अवकाश रहेगा ...१३/११/२०१९ को यथावत खुलेगा।
विभागाध्यक्ष

सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला

     आज दिनांक 6 नवंबर 2019 को शिक्षक शिक्षा विभाग में सूक्ष्म शिक्षण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभागाध्यक्ष डॉ0 विशाल द्विवेदी ने सूक्ष्म शिक्षण की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए विभिन्न शिक्षण कौशलों जैसे शैक्षणिक लक्ष्य लेखन, पाठ प्रस्तावना कौशल, स्पष्टीकरण कौशल,प्रश्न पूछने में प्रवाहशीलता कौशल, खोजपूर्ण प्रश्न कौशल, उद्दीपन परिवर्तन कौशल एवं दृष्टांत कौशल आदि की विस्तृत व्याख्या करते हुए प्रत्येक कौशल के घटकों का अनुप्रयोग करना सिखाया। उन्होंने बताया कि अच्छा शिक्षक बनने के लिए उपरोक्त कौशलों पर अधिकार करना अनिवार्य है। एकीकृत शिक्षण हेतु यह प्रारंभिक प्रशिक्षण है।
डॉ0 सत्यनाम ने भी सूक्ष्म शिक्षण के महत्व को रेखांकित किया। प्राचार्य डॉ0 डी0 एन0 मालपानी ने छात्रों को भावी शिक्षण हेतु तैयारी में उक्त कार्यशाला के महत्व को बताया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत शंकाओं का निराकरण सफलता पूर्वक किया गया। छात्रों को अलग अलग समूहों में विभाजित कर कौशलों का विधिवत अभ्यास कराया गया।
कार्यशाला में बी0 एड0 के अधिकांश छात्र उपस्तिथ रहे।