सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला

     आज दिनांक 6 नवंबर 2019 को शिक्षक शिक्षा विभाग में सूक्ष्म शिक्षण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभागाध्यक्ष डॉ0 विशाल द्विवेदी ने सूक्ष्म शिक्षण की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए विभिन्न शिक्षण कौशलों जैसे शैक्षणिक लक्ष्य लेखन, पाठ प्रस्तावना कौशल, स्पष्टीकरण कौशल,प्रश्न पूछने में प्रवाहशीलता कौशल, खोजपूर्ण प्रश्न कौशल, उद्दीपन परिवर्तन कौशल एवं दृष्टांत कौशल आदि की विस्तृत व्याख्या करते हुए प्रत्येक कौशल के घटकों का अनुप्रयोग करना सिखाया। उन्होंने बताया कि अच्छा शिक्षक बनने के लिए उपरोक्त कौशलों पर अधिकार करना अनिवार्य है। एकीकृत शिक्षण हेतु यह प्रारंभिक प्रशिक्षण है।
डॉ0 सत्यनाम ने भी सूक्ष्म शिक्षण के महत्व को रेखांकित किया। प्राचार्य डॉ0 डी0 एन0 मालपानी ने छात्रों को भावी शिक्षण हेतु तैयारी में उक्त कार्यशाला के महत्व को बताया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत शंकाओं का निराकरण सफलता पूर्वक किया गया। छात्रों को अलग अलग समूहों में विभाजित कर कौशलों का विधिवत अभ्यास कराया गया।
कार्यशाला में बी0 एड0 के अधिकांश छात्र उपस्तिथ रहे।

No comments:

Post a Comment