गिजु भाई जयन्ती

आज दिनांक 15नवम्बर 2019 को युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर के शिक्षक शिक्षा विभाग में बाल शिक्षा के गांधी श्री गिजुभाई बधेका जी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित  कर गिजुभाई को प्राचार्य डॉ0 डी0 एन0 मालपानी
विभागाध्यक्ष डॉ0 विशाल द्विवेदी
डॉ0 सत्यनाम डॉ0 मनोज मिश्र जी ने माल्यार्पण कर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।  इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए डॉ मनोज मिश्र जी गिजुभाई के बाल शिक्षा में योगदान पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में जो भूमिका राष्ट्रपिता गांधी की थी वही भूमिका गिजु भाई  की बाल शिक्षा के लिए थी। इसी क्रम में विभाग  एसोशिएट प्रोफेसर डॉ0सत्यनाम जी ने गिजु भाई के प्रमुख दर्शन को बताते हुए कहा कि शिक्षको में लोभ और पद लोलुपता नही होनी चाहिए । विद्यालय के प्राचार्य डॉ डी. एन . मालपानी जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गिजूभाई के योगदान को विस्मृत नही किया जा सकता उनका शिक्षा जगत में अतुलनीय योगदान है जो भावी शिक्षको को सदैव प्रेरित करता रहेंगा।  अंत में विभागाध्यक्ष डॉ0 विशाल द्विवेदी ने छात्रों को इन्द्रिय प्रशिक्षण के  माध्यम से स्व अनुशासन को अपनाने पर बल दिया एवं प्राचार्य एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर काफी  संख्या में छात्राध्यापक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन शोभित एवं मौसमी ने सफलतापूर्वक किया।

No comments:

Post a Comment